आनयन शिविर

हमें आनयन शिविर के विषय में आपको सूचित करते हुए आनंद होता है। आनयन शिविर में मिट्टी के प्लास्टर, वन भ्रमण एवं वन कथा, पुरातत्त्वीय मंदिरों के दर्शन व भ्रमण, लकड़ी की नक्काशी, मिट्टी / लकड़ी से मूर्तिनिर्माण, आयुर्वेदिक जीवनशैली इत्यादि विषयों पर काम होगा।

शिविर का आयोजन १८ फरवरी से २६ फरवरी, २०२३ के दौरान पूर्णम आश्रम पारखंडा – खरेटी गांँव में आयोजित हो रही है, जो वडोदरा, गुजरात से ५० किलोमीटर दूर है।

आप शिविर के लिए सादर आमंत्रित हैं। आप चाहें तो पूरे नौ दिन के लिए जुड़ सकते हैं, या जितने दिन चाहें उतने दिन के लिए जुड़ सकते हैं। नीचे पंजीकरण का link दिया हुआ है, अधिक जानकारी के लिए उसे पढ़ें।

https://forms.gle/EpBQb9iF7839KNqHA

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *